= चुरा ले गए चौडीकरण में लगी टैक्ट्रर ट्राली
= कार्यदायी संस्था ने दी पुलिस को सूचना
= क्षेत्रवासियों ने भी उठाई मामले के खुलासे की मांग
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे से चोरो ने टैक्ट्रर ट्राली चुरा ली। हाईवे चौडीकरण के कार्य में लगी कंपनी की
टैक्ट्रर ट्राली चोरी होने से हड़कंप मच गया है।कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने सूचना चौकी पुलिस खैरना को दी है। स्थानीय लोगो ने भी मामले का खुलासा कर मामले में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
छियोडी़ गांव में राशन विक्रेता के घर तथा एक दुकान में सेंधमारी के बाद अब चोरो ने हाईवे पर तांडव शुरु कर दिया है। हाईवे पर चौडीकरण के कार्य में लगी टैक्ट्रर ट्राली पर ही हाथ साफ कर दिया। कर्मचारियों के अनुसार टैक्ट्रर ट्राली हाईवे पर जवाहर नवोदय विद्यालय से कुछ आगे काम पर लगाई गई थी। काम खत्म होने के बाद सभी कमरे में चले गए। सुबह जब कर्मचारी काम पर लौटे तो टैक्ट्रर ट्राली वहां से गायब थी।आसपास पूछताछ करने पर भी कुछ पता नही चल सका। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर तयैब खान ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। हाईवे पर चोरी की वारदात से क्षेत्रवासी. भी सख्ते में है लोगो ने मामले के खुलासे की मांग उठा लिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।