◼️ पानी की बूंदबूंद को मचा है हाहाकार
◼️दूरदराज से पानी ढो रहे गांव के लोग
◼️ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जल्द हालात न सुधरने पर ब्लॉक मुख्यालय में धरने का किया ऐलान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट के समीप अमेल गांव के थौरना तोक के वासिदों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। लंबे समय से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर फुलारा ने अब ग्रामीणों को साथ ले ब्लॉक मुख्यालय में धरना शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

गांवों में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त किए जाने के लाख दावे किया जाए पर अमेल गांव के थौरना तोक में विभागीय अधिकारियों के दावों की पोल खुल रही है। जहां बेतालघाट क्षेत्र में चापड़ पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है वही अमेल गांव के थौरना तोक में भी ग्रामीण बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। कई बार पेयजल व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर फलारा ने आरोप लगाया है कि लगातार गांव की उपेक्षा की जा रही है। चेताया है की जल्द व्यवस्था में सुधार न हुआ तो गांव के लोगों को साथ लेकर ब्लॉक मुख्यालय में धरना शुरू कर दिया जाएगा।