◾ शैक्षणिक व्यवस्था चरमराने का लगाया आरोप
◾ विद्यालयों से तय दूरी पर निवास करने के बावजूद नियमों की उडा़ई जा रही धज्जियां
◾ मामले पर उठाई कार्रवाई की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो में स्थित विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दूरदराज से विद्यालय पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी के गंभीर होने के बाद अब मामला सीएम पोर्टल तक जा पहुंचा है। धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता ने सीएम पोर्टल पर मामला दर्ज करा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया कि दूरदराज से आने के कारण कई शिक्षक समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे जिससे नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर गांव में स्थित विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के हल्द्वानी, रामनगर, भवाली, काशीपुर आदि क्षेत्र से विद्यालय पहुंचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पहले खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले पर गंभीर रुख अपना जांच कराने का दावा किया ही था कि अब मामला सीएम पोर्टल पर दर्ज हो चुका है। बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट निवासी कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने मामले को सीएम पोर्टल पर दर्ज कर बताया है कि नियमानुसार विद्यालय से आठ किमी की दूरी पर रहने का प्रावधान है जबकि इसके लिए सरकार से समुचित आवासीय भत्ता भी उपलब्ध कराया जाता है पर नियमों को ताक पर रख कई शिक्षक दूरदराज से विद्यालय पहुंच रहे है जिस कारण समय पर विद्यालय भी नहीं पहुंचते। ऐसे में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने मामले पर कार्यवाही की मांग उठाई है।