= काकडीघाट क्षेत्र में मंडरा रहा खतरा
= लोगों ने उठाई खतरा टालने की मांग

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/भीम बिष्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खतरा लगातार बढ़ती जा रहा है पर कोई सुध लेवा नहीं है काकड़ीघाट क्षेत्र में लगा विशालकाय बोर्ड गीरताऊ हालत में है पर एनएच विभाग सुध नहीं ले रहा। कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकडीघाट क्षेत्र के समीप किलोमीटर बताने वाला विशालकाय बोर्ड गिरने के कगार पर है। बीते दिनों किसी वाहन से टकराने के बाद बोर्ड क्षतिग्रस्त हो चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह-शाम सैकड़ों वाहन आवाजाही करते हैं पर कभी भी बोर्ड के गिरकर टूटने से बड़ी घटना सामने आ सकती है। लोगों ने बोर्ड को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। पहले ही राजमार्ग जगह जगह बदहाल हालत में है लगातार दरकते राजमार्ग पर जगह-जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। अब विशालकाय बोर्ड के गिरने की भी आशंका है। लोगों ने तत्काल मामले के निस्तारण की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।