◾ हैड़ाखान चैरिटेबल ट्रस्ट ने दी जानकारी
◾ अन्य क्षेत्रों में लगने वाले शिविर की भी जारी की सूची
◾ लोगों से लाभ उठाने का किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना क्षेत्र में हैड़ाखान चैरिटेबल ट्रस्ट चिलियानौला (रानीखेत) के तत्वाधान में लगने वाला नेत्र शिविर अब प्रत्येक बुधवार को लगाया जाएगा। पहले शिविर प्रत्येक शनिवार को लगता था। अस्पताल प्रबंधन ने अन्य क्षेत्रों में लगने वाले शिविरो की भी सूची जारी कर लोगों से लाभ उठाने का आह्वान किया है।
खैरना चौराहे के समीप स्थित शिवालय में हैड़ाखान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में नेत्र शिविर लगाया जाता है। अब शिविर प्रत्येक बुधवार को लगाया जाएगा। पहले शिविर शनिवार को लगाया जाता था। अस्पताल प्रबंधन के कै.(अवकाश प्राप्त) आरएस मेहरा के अनुसार सोमवार को गैरसैंण व भिकियासैंण, मंगलवार सोमेश्वर , कुंवाली, बुधवार को खैरना तथा चौखुटिया, गुरुवार गरुड़ व शुक्रवार को द्वाराहाट तथा दौलाघट में निशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाएगा। लोगों से नेत्र शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है। शनिवार को लगे शिविर में दस लोगों की आंखों कि जांच की गई। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ विवेक चौहान, खीम सिंह, राजेंद्र कुवार्बी आदि मौजूद रहे।