mask-checking

पहाड़ जा रहे लोगों से मांगी जा रही आरटीपीसीआर रिपोर्ट
रिपोर्ट ना होने पर मौके पर किया जा रहा आरटीपीसीआर टेस्ट
मास्क ठिक से ना पहनने पर 15 लोगों का चालान

गरमपानी : अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर स्थित भुजान बॉर्डर पर अब दिन-रात चौकसी बढ़ा दी गई है। देर रात तक पुलिसकर्मी वाहनों को रोक आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट जांच रहे हैं। स्वैब के नमूने लेने का कार्य भी लगातार जारी है।

पहाड़ को संक्रमण न बढ़े इसके लिए अब भुजान बॉर्डर पर एसआई निखिलेस बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम दिन-रात निगरानी में जुटी हुई है। पहाड़ को जा रहे वाहनों में सवार यात्रियों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है वहीं मानक से अधिक यात्री होने पर चालान भी किया जा रहा है। करीब पंद्रह लोगों का बिना मास्क में भी चालान कर दिया गया। शुक्रवार को बिना जांच बॉर्डर पर पहुंचे करीब पचास से ज्यादा लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। डा.वृंदा अग्रवाल ने लोगों को नियमों की जानकारी देने के साथ ही संक्रमण से बचने के जागरूक किया। इस दौरान फार्मासिस्ट सरिता, मैत्री, ममता, प्रेमा, चेतन जोशी आदि मौजूद रहे।