tikhinazar

= कई बार आवाज उठाने के बावजूद नहीं हो रही सुनवाई
= जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान

(((हरीश कुमार/विरेन्द्र बिष्ट/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))

थुआब्लॉक गांव में ग्रामीणों को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा जिस कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिल तो भेज दिए जा रहे हैं पर समुचित पानी नहीं मिल रहा। चेताया है कि यदि समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
सुदूर थुवाब्लॉक गांव को हरिनगर हरतोला गांव से पेयजल उपलब्ध कराया जाता है। आरोप है कि समय पर ग्रामीण बिल का भुगतान भी करते हैं पर समुचित मात्रा में ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा जिस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। जल संस्थान के उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिल देने के बावजूद समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। दो टूक चेताया है कि यदि तत्काल पेयजल आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।