= खेतों में ही बर्बाद हो रही फसल
= सप्ताह भर से भी ज्यादा समय से बंद है बेतालघाट ओखलढुंगा रामनगर मोटर मार्ग
= क्षेत्र पंचायत सदस्य ने प्रदेश के सीएम को भेजा पत्र

(((विरेन्द्र सिंह बिष्ट/दलिप सिंह नेगी/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ओ ओखलढूंगा रामनगर मोटर मार्ग पिछले सप्ताह भर से भी अधिक समय से बंद पड़ा है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही तमाम दिक्कतें खड़ी हो गई है काश्तकारों की उपज बड़ी मंडियों तक ना जाने से खेतों में ही सड़ रही हैं जिससे दोगुना नुकसान उठाना पड़ रहा है।
मोटर मार्ग खेराड़ के समीप पहाडी़ से भारी भूस्खलन होने से बंद है। ग्रामीण लगातार मोटर मार्ग खोलने की मांग उठा रहे हैं पर मोटर मार्ग से मलवा हटाने में तमाम दिक्कतें खड़ी हो रही है। मार्ग बंद होने से तमाम गांवों का संपर्क एक दूसरे से भंग हो गया है। वहीं ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जहां उपज खेतों में ही सड़ रही है वही गर्भवती महिलाओं तथा मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में प्रवेश तक को विद्यार्थी नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे भविष्य पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य ओखलढूंगा नंदन सिंह ने प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज बताया है कि जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है कई समस्याएं खड़ी हो गई हैं। आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति भी नहीं हो रही। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सीएम से विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे मोटर मार्ग खोलने समेत गांवो में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति किए जाने की गुहार लगाई है।