🔳 लोनिवि के अपर सहायक अभियंता ने किया दावा
🔳 लगातार मॉनिटरिंग के साथ किया जा रहा निरीक्षण
🔳 गुणवत्ताविहीन कार्यो के आरोप को किया सिरे से किया खारिज
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बजेडी़ सीम तल्लाकोट मोटर मार्ग पर पेंचवर्क के कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है। विभाग के अपर सहायक अभियंता ने कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्तायुक्त कार्य किए जाने का दावा किया है। साफ कहा की निरीक्षण में कहीं पर भी गुणवत्ताविहीन कार्य की पुष्टि नहीं हुई है। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सीम – बजेडी़ – तल्लाकोट मोटर मार्ग पर पेंचवर्क कार्य में लापरवाही तथा गुणवत्ताविहीन कार्य का आरोप लगने के बाद लोनिवि के अपर सहायक अभियंता ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता आंनद लाल के अनुसार पेंचवर्क कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बीते दिनों निरीक्षण भी किया गया जिसमें सभी स्थानों पर पेंचवर्क सही पाया गया है। कहा की मोटर मार्ग पर छह लाख रुपये की लागत से पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण में किसी भी स्थान पर गुणवत्ताविहीन कार्य की पुष्टि नहीं हुई है।