Breaking-News

= बदहाली का दंश झेल रहा गांव का मोटर मार्ग
= जगह-जगह बड़ा दुर्घटना का खतरा

(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण तो कर दिया जाता है बाद में उसकी सुध तक नहीं ली जाती जिस कारण रोड दिनोंदिन खस्ताहाल होती चली जाती है और गांव के लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है ।
कूल, दुमगांव, मटीना, डोल आदि गांवों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके इसके मकसद से रोड निर्माण का कार्य किया गया पर रोड काट इतिश्री कर ली गई जिससे अब लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोड में न ही डामरीकरण किया गया है और ना ही सुरक्षात्मक कार्य जिससे दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। मोटर मार्ग में कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो चुके हैं। मार्ग कतई आवाजाही लायक नहीं है। वाहन तो छोड़िए पैदल आवाजाही में ही लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की गुहार लगाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने गांवों के लोगों की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है।