= कोविड गाइड लाइन का करते रहना होगा पालन
= संक्रमण के मामले कम होत देख शासन ने लिया फैसला

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))

उत्तराखंड में बुधवार रात्रि से नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए शासन की ओर से यह फैसला गया है। इसके तहत जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा, सैलून, सभा आदि गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के तहत अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे।आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने पर जल्द फैसला लिया जाना है।फिलहाल राजनीतिक रैलियों, धरना प्रदर्शन पर 28 फरवरी तक रोक रहेगी। वहीं स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। खेल संस्थान, स्टेडियम खिलाड़ियों की क्षमता के साथ खोले जाएंगे। सचिव शैलेश बगोली ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए है ।