Breaking-News

तीखी नजर की खबर से हरकत में विभाग

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलो पर मंडरा रहा खतरा
कई टन वजनी वाहन कई गुना अधिक माल लेकर कर रहे आवाजाही
ओवरलोड पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू

गरमपानी डेस्क : अल्मोडा हल्द्वानी हाईवे पर खस्ता हालत में पहुंच चुके पुलो की दुर्दशा का बडा़ कारण बने ओवरलोड पर शिंकजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है।संबंधित विभाग ने इसके लिए प्रशासन को भी पत्राचार कर दिया है।

राजमार्ग पर करीब पांच से ज्यादा पुल वाहनों में ओवरलोड के चलते चलते जर्जर हालत में पहुंच चुके है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग अलग स्थानो पर बने पुले 16.5 कुंतल वजन में पास है यही नहीं महत्वपूर्ण रानीखेत पुल भी इसी वजन के हिसाब से तैयार की गई पर मानकों को ताक पर रख धड़ल्ले से कई टन वजनी वाहन दो से तीन गुना ज्यादा वजन इन पुलों पर ढो रहे है। मुनाफे के फेर में नियमो की अनदेखी हो रही है। बीते दिनों क्वारब क्षेत्र में कोसी नदी पर बने पुल के बीचो बीच करीब चार मीटर हिस्सा नदी में जा गिरा संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। पुल पर अभी भी कई जगह भूधंसाव बना हुआ है वहीं कई अन्य पुल खतरे की जद में है। पर अब नए पुलों के निर्माण तक पुराने पुल उनकी सुरक्षा को एनएच ने कदम उठा लिए हैं। इसके लिए प्रशासन को पत्राचार भी कर दिया गया है। अब पुलों पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता एमसी जोशी ने बताया कि प्रशासन को इसके लिए पत्र भी भेज दिया गया है।