◾ अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस किए गए तैयार
◾ हाईवे पर क्वारब से काकड़ीघाट क्षेत्र का मामला
◾ सहायक अभियंता की चेतावनी – ध्वस्त किए जाएंगे अतिक्रमण

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट से क्वारब क्षेत्र तक किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य में मुआवजा मिलने के बाद भी अतिक्रमण किए जाने पर एनएच प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटीस तैयार कर लिए गए हैं। यदि खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर विभाग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
दरअसल हाइवे पर पहले चरण में खैरना से काकड़ीघाट तक चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण में काकड़ीघाट से क्वारब क्षेत्र तक दूसरे चरण में चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। एनएच प्रशासन ने पहले से चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनो का समुचित मुआवजा वितरित कर दिया है पर मुआवजा मिलने के बावजूद कई स्थानों पर अतिक्रमणकारी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक अतिक्रमण शुरु कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार चौड़ीकरण की जद में आने वाले भवनो स्वामियों को समुचित मुआवजा वितरित किए जाने के बाद कई स्थानों पर दोबारा निर्माण की सूचना मिली है। अतिक्रमण एनएच की जमीन पर किया जा रहा है। कुछ जगह निर्माण चिह्नित भी कर लिए गए हैं। सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नोटिस तैयार कर लिए गए हैं। अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो फिर अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जाएगा। दो टूक कहा की मुआवजा लेने के बाद अतिक्रमण करना अपराध की श्रेणी में है।