◾लाखों के पेंचवर्क की उधड़ती परतों का उठाया था मुद्दा
◾अवर अभियंता की निगरानी में अब किया जा रहा कार्य
◾ अवर अभियंता बोले गुणवत्ता से नहीं होगा कतई समझौता

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 14 लाख रुपये की लागत से किए जा रहे पेंचवर्क के कार्य में गुणवत्ता ना होने का मुद्दा जोर-शोर से उठाने के बाद अब एनएच के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। अवर अभियंता की निगरानी में कार्य किया जा रहा है। अवर अभियंता ने चेताया है कि गुणवत्ता विहीन कार्य कतई बर्दाश्त नहीं होगा। जिन स्थानों पर पेंचवर्क उखड़ा है वहां दोबारा कार्य कराया जाएगा।
दरअसल अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 14 लाख रुपये की लागत से पैचवर्क का कार्य शुरू किया गया पर कैची क्षेत्र में कार्य शुरू होने के कुछ दिन बाद ही गुणवत्ता विहीन कार्यो के कारण पैचवर्क उखड़ने लगा। तीखी नजर समाचार पोर्टल ने मुद्दा जोर-शोर से उठाया। गुणवत्ताविहीन कार्यों के लिए सीधे एनएच के अफसरों को जिम्मेदार ठहराया। अब एनएच के अधिकारी भी नींद से जाग गए हैं। अवर अभियंता जगत सिंह बोरा ने पेचवर्क का कार्य अपनी निगरानी में करवाया। संबंधित ठेकेदार को चेतावनी दी कि गुणवत्ताविहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही साफ कहा कि जिन स्थानों पर पेंचवर्क उखडा़ है वहां दोबारा कार्य होगा।