◾पेंचवर्क के नाम पर किया जा रहा गुणवत्ताविहीन कार्य
◾ 14 लाख रुपये की लागत से कैंची से काकडीघाट तक होना है कार्य
◾ सप्ताहभर में ही उखड़ने लगी है परतें
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे बदहाली का दंश झेल रहा है। अब लगभग 14 लाख रुपये की लागत से पेंचवर्क का कार्य शुरू ही हो सका है कि उसमें भी अफसरों की लापरवाही सामने आ गई है। लाखों रुपये की लागत से किए जा रहा पेंचवर्क गुणवत्ता के अभाव में सप्ताहभर में ही दम तोड़ने लगा है। एनएच के सहायक अभियंता ने दावा किया है कि ठेकेदार से दोबारा कार्य कराया जाएगा। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि पहले ही गुणवत्ता युक्त कार्य कर एनएच को गड्ढा मुक्त क्यों नहीं कर दिया जा रहा।
हाईवे आपदा की मार से लगातार कराह रहा है। जगह-जगह खस्ताहाल हाईवे दुर्घटना का सबब बना हुआ है। अब सीएम के आदेश के बाद एनएच को गड्ढा मुक्त करने के लिए कैंची से काकडी़घाट तक करीब 14 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है पर अफसर सीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर आमादा हैं। विभागीय अनदेखी से ठेकेदार मनमानी पर उतारू है। कैंची धाम क्षेत्र में ही कुछ दिन पूर्व किया गया पेंचवर्क दम तोड़ गया है। लोगों ने गुणवत्ताविहीन कार्य के लिए एनएच के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप लगाया है कि बजट होने के बावजूद गुणवत्ताविहीन कार्य एनएच विभाग के अधिकारियों की लापरवाही उजागर कर रहे हैं। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि गुणवत्ताविहीन कार्य हुए तो फिर एनएच के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार ठेकेदार को दोबारा पैचवर्क करने के लिए निर्देशित किया गया है। साफ कहा है कि गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा।