Breaking-News

= यात्री जान जोखिम में डाल कर रहे आवाजाही
= विभाग ने कार्यदाई संस्था को भेजा था नोटिस, हवा में उड़ गए दावे

(((अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की हालात ठीक नहीं है। संबंधित विभाग के नोटिस दिए जाने के बावजूद कार्यदाई संस्था के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। लोगों का आरोप है कि अब ठीक समय पर बरसात का बहाना कर कार्य टाल दिए जाएंगे और यात्रियों को जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ेगी।

खैरना से काकडी़घाट तक राष्ट्रीय राजमार्ग को करोड़ों की लागत से तैयार किया गया पर तीन वर्ष भी नहीं बीते कि राजमार्ग की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। ऐसे में एनएच विभाग ने कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को राजमार्गों को दुरुस्त करने के लिए नोटिस भेजा पर कार्यदाई संस्था के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। नोटिस को हवा में उड़ा दिया जा रहा है। दुरुस्त करने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही करने को मजबूर है लोगों का आरोप है कि ठीक बरसात का बहाना कर दुरुस्त करने के कार्य को टाल दिया जाएगा जबकि राजमार्ग को ठीक करने की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की है। तीन वर्ष पूर्व राजमार्गों को पैतीस करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से तैयार किया गया पर गुणवत्ताविहीन कार्यों के चलते राजमार्ग जगह-जगह जवाब देने लगा है। करोड़ों की लागत से किया गया डामर जगह-जगह दरकने लगा है। डामरीकरण की गुणवत्ता बयां हो रही है। सुरक्षा दीवारें ध्वस्त होने के कगार पर है कलमठ बैठते जा रहे हैं। लोगों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द राजमार्गों को दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।