◾पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ध्वस्त होगा अतिक्रमण
◾ मुआवजा लेने के बाद भी नहीं हटाया जा रहा कब्जा
◾ सहायक अभियंता बोले – अब सख्ती से होगी कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुयालबाडी़ मुख्य बाजार में अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एनएच विभाग ने कडा़ रुख अपनाने का मन बना लिया है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त करने की रणनीति तैयार की जा रही है। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार कई बार नोटीस भेजने के बाद भी अतिक्रमणकारी मनमानी पर आमादा है। अब सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर काकड़ीघाट से क्वारब तक करीब दस किलोमीटर दायरे में चौड़ीकरण का कार्य गतिमान है। चौड़ीकरण की जद में आने वाले भूस्वामी व भवन स्वामियों को पूर्व में नुकसान के अनुरूप मुआवजा बांट दिया गया है पर सुयालबाड़ी मुख्य बाजार में दो अतिक्रमणकारी चौड़ीकरण कार्य में रोडा़ बन गए हैं। कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद अतिक्रमणकारी मनमानी पर आमादा है जबकि दोनो ही अतिक्रमणकारियों को पचास लाख रुपये से भी अधिक का मुआवजा वितरित किया गया है बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया‌ जिस कारण हाईवे चौड़ीकरण का कार्य भी प्रभावित हो गया है। लाखों रुपये मुआवजा लेने के बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर अब एनएच प्रबंधन ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है इसके तहत पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया जाएगा। एनएच विभाग के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार अतिक्रमणकारियों को कई बार नोटिस भेजने के साथ ही मौखिक रुप से भी अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है बावजूद अतिक्रमणकारी अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं अब पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी ताकि समय रहते चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया जा सके।