= हाईवे पर मुस्तैद की चार जेसीबी मशीनें
= लगातार हाईवे की होगी मॉनिटरिंग
= खतरा पड़ने पर होगा रूट डायवर्ट
((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
मानसून की दस्तक के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चार जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई है। यातायात सुचारू रहे इसके लिए मॉनिटरिंग भी की जाएगी। मौसम के रुख को देख एनएच विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
लगातार बारिश से अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जगह-जगह पहाड़ियां दरक गई। विशालकाय बोल्डर हाईवे तक पहुंचे जिससे कई बार आवाजाही ठप हुई। शनिवार को बढ़ते खतरे को देख संबंधित विभाग ने रूट डायवर्ट भी किया। रविवार को बारिश से कुछ राहत मिलने पर जगह-जगह मलवा हटाने का कार्य किया गया। संबंधित विभाग के सहायक अभियंता एमसी जोशी के अनुसार खैरना से भवाली तक दो खैरना से क्वारब एक तथा भवाली से ज्योलीकोट तक एक जेसीबी मशीन तैनात कर दी गई है। आवाजाही सुचारू रहे इसके लिए विभागीय अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग भी करेंगे। खतरा बढ़ने पर रूट डायवर्ट भी किया जाएगा। रविवार को हाईवे पर यातायात सुचारू रहा। हालांकि पाडली तथा भोर्या बैंड में रुक रुक कर पत्थर गिरते रहे। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कनवाडी़ की पहाड़ी से खतरा बरकरार है। स्टेट हाईवे पर भुजान के समीप दो दिन पूर्व आए पत्थरों को भी नहीं हटाया जा सका है। कनवाडी़ की पहाड़ी पर लटके बोल्डर पर लगातार दरारें गहरी होती जा रही है। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। आवाजाही कर रहे लोगों ने खतरा बने बोल्डर से दुर्घटना की आशंका जता तत्काल निस्तारण की मांग उठाई है।