🔳बाजार क्षेत्र में बनी बरसाती नाली बन चुकी परेशानी का सबब
🔳आए दिन स्कूली बच्चे व राहगीर हो रहे चोटिल
🔳क्षेत्रवासियों ने उठाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को बनी नाली परेशानी का सबब बन चुकी है। जगह जगह बदहाल होने तथा नाली के उपर लगी जाली के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। राहगीर व स्कूली बच्चे चोटिल तक हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र में बनी नाली को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है‌।
हाइवे पर स्थित गरमपानी खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में वर्षों पूर्व लाखों रुपये के सरकारी बजट से एनएच विभाग ने बरसाती पानी के निकासी को नाली निर्माण कराया पर नाली निर्माण के बाद एनएच विभाग नाली की सुध लेना ही भूल गया। विभागीय अनदेखी से नाली जगह जगह खस्ताहाल हो चुकी है। नाली को ढकने के लिए लगाए गए लोहे के जाल तक टूट चुके हैं। आए दिन राहगीर व स्कूली बच्चे चोटील हो रहे हैं। लोहे के क्षतिग्रस्त जाल से कई वाहन तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासी कई बार नाली को दुरुस्त करने की मांग उठा चुके हैं पर एनएच विभाग अनदेखी पर आमादा है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। व्यापारी नेता मनोज नैनवाल, भैरव नैनवाल, मनीष तिवारी, राकेश जलाल, देवेश कांडपाल आदि ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है। उपेक्षा पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।