◾सहायक अभियंता ने कार्यदाई संस्था को भेजा नोटिस
◾गुणवत्ताविहीन कार्य बर्दाश्त न करने की चेतावनी
◾रातीघाट क्षेत्र में सीमेंट कांक्रीट कार्य में पत्थर इस्तेमाल का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रातीघाट क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से खिलवाड़ किए जाने के मामले में एनएच प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। एनएच के सहायक अभियंता ने कार्यदाई संस्था को नोटिस भेज दिया है। स्पष्ट किया है की सीमेंट कंक्रीट कार्य में बोल्डर इस्तेमाल किए जाने से गुणवत्ता के साथ ही विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। चेतावनी दी है की अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हाइवे पर सड़क व भूतल मंत्रालय के बजट से किए जा रहे मरम्मत कार्य में गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद अब एनएच प्रशासन हरकत में आ गया है। रातीघाट के समीप सीमेंट कंक्रीट के कार्य में मानक के उलट पत्थर इस्तेमाल किए जाने पर व्यापर मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष विरेंद्र सिंह बिष्ट ने गहरी नाराजगी जता अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। आरोप लगाया की गुणवत्ता विहीन कार्य कर जनहित से खिलवाड़ किया जा रहा है। मामले की जांच की मांग भी उठाई। चेतावनी भी दी की यदि गुणवत्ता से खिलवाड़ किया गया तो व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। मामला उठने के बाद अब एनएच प्रशासन ने कार्यदाई संस्था को नोटिस भेज दिया है। नोटिस के माध्यम से कहा है की सीमेंट कंक्रीट के कार्य में बोल्डर इस्तेमाल से गुणवत्ता के साथ ही विभाग की छवि भी धूमिल हो रही है। अनियमितता बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी है। सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। गुणवत्ताविहीन कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।