= व्यापारियों व स्थानीय जनता के साथ बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
= शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने किया आदर्श आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के पालन का आह्वान
=
व्यापारियों व स्थानीय जनता के साथ बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
= शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

बेतालघाट थाने में नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याएं जानी। लोगों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने व कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने में लोगों से सहयोग मांगा।
रविवार को बेतालघाट थाने परिसर में पुलिस, व्यापारियों तथा क्षेत्रवासियों की सयुंक्त बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष को तमाम समस्याएं गिनाई। नवनियुक्त थानाध्यक्ष संजीव शर्मा ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने को सहयोग मांगा। कहा कि मिलजुल कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा वहीं थानाध्यक्ष ने आदर्श आचार संहिता के साथ ही कोविड गाइड लाइन के पालन करने का आह्वान किया। क्षेत्रवासियों ने नवनियुक्त थाना अध्यक्ष को क्षेत्र के अराध्य नकुवा बूबू की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान एसआई रमेश पंत, दलीप कुमार, मनमोहन रौतेला, राजेश कुमार समेत तमाम व्यापारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।