🔳 नदी में गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई को गठित की विशेष टीम
🔳 पवित्र नदी को साफ सुथरा बनाए रखने को निगरानी के निर्देश
🔳 होम स्टे व होटलों में गंदे पानी के निस्तारण को सोख्ता न बनाने वाले भी आएंगे रडार पर
🔳 पवित्र नदी को प्रदूषित करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

पवित्र शिप्रा नदी में होटल व होम स्टे का गंदा पानी छोड़ने के मामले को श्री कैंची धाम तहसील के नवनियुक्त उपजिलाधिकारी ने गंभीरता से ले लिया है। तहसील मुख्यालय में जिम्मेदारी संभालने के बाद नवनियुक्त एसडीएम में विभागीय अधिकारियों के साथ जीवनदायिनी शिप्रा नदी का जायजा लिया। विशेष टीम गठित कर गंदगी डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र से होकर बहने वाली पवित्र शिप्रा नदी में गंदा पानी छोड़ने का मामला उठने के बाद अब श्री कैंची धाम के नवनियुक्त उपजिलाधिकारी ने भी मामले में सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को पदभार संभालने के बाद एसडीएम तुषार सैनी विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर कैंची क्षेत्र को रवाना हो गए। नदी का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। होटलों व होम स्टे से नदी में छोड़े जा रहे गंदे पानी पर गहरी नाराजगी जताई। गंदगी डालने वाले होटलों व होम स्टे की जांच को सिंचाई विभाग, जिला पंचायत व प्रशासन की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार नदी को प्रदूषित नहीं होने दिया जाएगा। होटल व होम स्टे में गंदे पानी के निस्तारण को ठोस उपाय न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल, राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

सूदूर गांवों के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता

उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बुधवार को श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय में पदभार संभाला। विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी नवनियुक्त एसडीएम का स्वागत कर शिष्टाचार भेंट की। कैंची क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात दिलाने को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई। एसडीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार सूदूर गांवों के लोगों की समस्याओं का प्राथमिक से निदान तथा सरकार की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करना प्राथमिकता है। इस दौरान दिलिप सिंह बोहरा, गोविन्द सिंह नेगी, बहादुर जलाल, धन सिंह, सुनील मेहरा, नरेश बिष्ट, राजेंद्र नेगी, रमेश खनायत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *