= अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको को जारी किया पत्र
= व्यापक प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
साइबर अपराध रोकने में मददगार हेल्पलाइन नंबर में संशोधन किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको को पत्र जारी कर नए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी है। अपर पुलिस महानिदेशक ने नए टोल फ्री नंबर के व्यापक व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए है।
साइबर अपराधों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि पुलिस साइबर अपराध को कम करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चलाती है। पूर्व में गृह मंत्रालय भारत सरकार ने 155260 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। ठगी होने पर संबंधित व्यक्ति इस नंबर पर सूचना दर्ज भी कराता था पर अब गृह मंत्रालय भारत सरकार ने उक्त हेल्पलाइन नंबर में संशोधन कर 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। साइबर धोखाधड़ी की शिकायत नए हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरुगेशन ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है। साथ ही उक्त हेल्पलाइन नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है।