= विभागीय लापरवाही देखनी है तो खैरना गरमपानी बाजार चले आइए
= देखिए लाखों की लागत से किए गए निर्माण कार्यों का हाल

(((दलिप सिंह नेगी/कैलाश बुधलाकोटी/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना बाजार की उपेक्षा पर विभागीय अधिकारी आमादा है। आलम यह है कि लाखों की लागत से बाजार के दोनों और बनाई गई बरसाती नाली बदहाल हालत में है। जगह-जगह बंद होने से बरसाती पानी सड़क पर बह रहा है पर किसी को लेना देना नहीं है परेशानी क्षेत्रवासी झेल रहे हैं।
कुछ वर्षों पूर्व बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी की निकासी को हाईवे के दोनों और लाखों रुपए की लागत से बरसाती नाली का निर्माण किया गया। बकायदा लाखों रुपए की लागत से कलमठ निर्माण भी किए गए पर विभागीय अनदेखी व समय की मार से लाखों रुपए की लागत से बनी बरसाती नाली बंद पड़ी है।कई जगह लोग खुद ही नाली की सफाई कर रहे हैं। जगह-जगह बरसाती नाली क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है पर कोई सुध लेवा नहीं है। दोनों और बनी नाली की दुर्दशा से बजट की बर्बादी साफ दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार की लगातार उपेक्षा की जा रही है। बारिश होने पर पूरा पानी लोगों के घरों तथा दुकानो में घुस रहा है पर कोई सुध लेवा नहीं है। लाखों रुपए खर्च की गई बरसाती नाली महज उपेक्षा का दंश झेल रही है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल बरसाती नालियों की मरम्मत के साथ ही कलमठ खुलवाए जाने की मांग की है। ताकि बारिश का पानी दुकानों व घरों तक ना पहुंचे।