◼️चट्टान में फंसी महिला को ग्रामीणों ने निकाला बाहर
◼️प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर
◼️ महिला बोली – पति ने दिया धक्का, पति बोला असंतुलित होकर गिर गई पत्नी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर पाडली क्षेत्र में नेपाली मूल की महिला उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी की ओर जा गिरी। चट्टान में फंसी गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय ग्रामीणों ने बमुश्किल हाईवे तक पहुंचाया। आपातकालीन 108 सेवा से महिला को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसे उसके पति ने धक्का दिया है जबकि पति ने कहा कि महिला असंतुलित होकर नीचे जा गिरी।
बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव में श्रमिक का काम करने वाला मूमरा, कालिकट,नेपाल निवासी मन बहादुर दोपहर को अपनी पत्नी रेखा के साथ हाईवे पर पाडली क्षेत्र से पैदल ही कैंची क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। एकाएक रेखा असंतुलित होकर खाई की ओर जा गिरी। आगे चल रहे उसके पति मन बहादुर को आभास तक नहीं हुआ। पाडली गांव के लोगों ने महिला को गिरता देख हो-हल्ला मचाया। कई लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पाडली क्षेत्र के ग्राम प्रहरी तारा चंद्र, कैलाश चंद्र, हरीश चंद्र, शंकर लाल, गोपाल चंद्र ने जान हथेली पर रख शिप्रा नदी की ओर तीखी पहाडी़ पर फंसी महिला को बामुश्किल हाईवे तक पहुंचाया। आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में महिला को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घायल महिला ने पति पर धक्का देने का आरोप लगाया जबकि पति ने कहा की पत्नी असंतुलित होकर गिर गई।