= सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर
= पीड़िता का आरोप तहरीर देने के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती दाडी़मा गांव में एक व्यक्ति ने पड़ोस की महिला के घर में बदनियति से घुसने की कोशिश की विरोध पर गाली गलौज पर उतर आया। दूसरे दिन हो हल्ला होने पर पड़ोसी महिला का सिर फोड़ डाला। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
बेतालघाट ब्लॉक के दाडी़मा गांव निवासी जानकी देवी पत्नी श्यामलाल ने राजस्व उपनिरीक्षक बेतालघाट को तहरीर भेज कहा है कि गांव के ही हरिओम ने पड़ोस की एक महिला के घर में बदनियती से घुसने की कोशिश की। देर रात तक हंगामा होता रहा। हो हल्ला होने पर वह भाग खड़ा हुआ। दूसरे दिन जब सभी लोग उसके घर पहुंचे तो उसने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। महिला के पति श्यामलाल ने अराजकता पर उतारु व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है वही तहरीर देने के बावजूद अब तक कार्रवाई ना होने पर नाराजगी जताई है।