भीमताल व भवाली से कर दी गई शुरुआत
आगे भी जारी रहेगा अभियान
गरमपानी : कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद व कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई को अब समाज सेवी भी आगे आने लगे हैं। प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी हरविंदर सिंह चुघ ने बाबा नीम करोली हेल्थ सोसाइटी के नाम से सहयोग की शुरुआत कर दी है। पहले चरण में भीमताल, भवाली सरकारी कार्यालयो के कर्मचारियों की हौसला अफजाई के साथ साथ ही सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को मदद की गई। फल आदि भी वितरित कर उनकी मदद कीजिए।
समाज सेवी संगठन कोरोना काल में मदद को बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। वहीं कोरोना वारियर्स मुस्तैदी से डटे है। कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई करने में भी समाजसेवी आगे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी हरविंदर सिंह चुघ ने बाबा नीम करौली पब्लिक हेल्थ सोसायटी के तत्वाधान में सहयोग की शुरुआत कर दी है। इसके तहत भीमताल व भवाली में सरकारी कार्यालयों में फल व पानी दे कर्मचारियों का हौसला अफजाई की गई। बाद में भवाली से कैंची धाम तक सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर व पानी की बोतलें सौंपी गई। वरिष्ठ समाजसेवी हरविंदर सिंह चुघ ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान पावती वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद खुराना, दिप्ती तिवारी, प्रीति बिष्ट, गुरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, मुकुल राज, अमन गंगवार आदि मौजूद रहे।