🔳आपदा के दौरान राहत व बचाव के बताए तौर तरीके
🔳बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की जानकारी
🔳मॉक ड्रिल के जरिए आग से बचाव का किया गया प्रदर्शन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय बेतालघाट में एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपदा से राहत व बचाव के तौर तरीके बताए। टीम ने विद्यार्थियों को ऊंचाई से उतरने व चढ़ने में मददगार उपकरणों की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों से महत्वपूर्ण जानकारियां अधिक से अधिक लोगों से साझा करने का आह्वान किया।
शनिवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के सदस्यों ने विद्यार्थियों को आपदा के दौरान राहत व बचाव के तौर तरीके बताए। टीम कमांडर इंस्पेक्टर सपन कुमार दुबे के अगुवाई में विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। हार्ट अटैक से बचाव, रक्त प्रवाह को रोकने, बाढ़ के दौरान घरेलू साधनों से बचाव के तरीके, लाइव जैकेट का इस्तेमाल, स्टेचर निर्माण, भवन में आग लगने के दौरान लोगों को बचाने, आग बुझाने के विस्तार से जानकारी दी गई। रस्सी के सहारे बिल्डिंग से नीचे उतरने में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में बताया। टीम के सदस्यों ने मॉक ड्रिल के जरिए भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। अहम जानकारियों से विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों से महत्वपूर्ण जानकारी लोगों के साथ साझा करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय, संजय शर्मा, एबी सिंह, अल्ताफ शाह, राजकुमार भंडारी, सत्यदेव, राजपाल सिंह, मोहन लाल, दिलीप फर्त्याल, भुवन जोशी आदि मौजूद रहे।