= समीपवर्ती विद्यालय के बच्चे जान जोखिम में डाल नदी में नहाने उतर रहे
= पहाडो़ में बारिश से कोसी का वेग हुआ तेज
= हाईवे पर काकडी़घाट क्षेत्र में मंडरा रहा नौनिहालो की जिंदगी पर खतरा

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शशअल्मोडा़ हल्द्वानी हाईवे पर काकडी़घाट क्षेत्र में नौनिहालों की जिंदगी पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। खतरे से अनजान नौनिहाल उफनाई कोसी नदी में बेखौफ होकर नहाने उतर जा रहे हैं। आस-पास के विद्यालय के नौनिहालों के नदी के बीचो-बीच तक उतर जाने से बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी नदी उफान पर है।
हाईवे के समीप बहने वाली कोसी नदी में कई लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं बावजूद जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुल रही। हाईवे पर काकडी़घाट क्षेत्र में शनिवार को समीपवर्ती विद्यालय के नौनिहाल पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से उफनाई कोसी नदी के बीचो बीच नहाने उतर गए। करीब दो घंटे तक नौनिहाल गहराई वाले क्षेत्र में नहाते रहे। जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे नौनिहालों खतरे से अनजान नौनिहालो के कोसी के तेज वेग में नहाने से बड़े खतरे का अंदेशा बना हुआ है। उक्त क्षेत्र में ही भंवर भी है। जिसमें फंसकर कई लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं बावजूद एक बार फिर खतरे को निमंत्रण दिया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से कोसी का वेग बढ़ा हुआ है। बावजूद विद्यालय के नौनिहाल खतरे को दरकिनार कर नदी में डुबकी लगा रहे हैं। कई बार लोग गहराई व भंवर वाले स्थानों पर आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग उठा चुके हैं बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में खतरा बढ़ते ही जा रहा है। जिम्मेदारों की आंखें मूंद लेने से तमाम गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। व्यापारी नेता मदन मोहन सुयाल, कुबेर सिंह जीना, महेंद्र कनवाल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, पंकज भट्ट, हरीश कुमार, भीम बिष्ट, फिरोज अहमद, दलीप सिंह नेगी, मनोज पडलिया, मदन सिंह आदि लोगों ने बरसात के वक्त नदी क्षेत्र में आवाजाही प्रतिबंधित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।