tikhinazar

= जीआइसी ताड़ीखेत में सुविधा ना होने से हो रही परेशानी
= ग्रामीणों ने उठाई एनसीसी व विज्ञान विषय शुरू कराए जाने की मांग

(((हरीश कुमार/कुबेर सिंह जीना/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज ताडी़खेत में विज्ञान विषय तथा एनसीसी उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि विज्ञान विषय ना होने से नौनिहालों को 12 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गांवों में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लाख दावे किए जाएं पर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जीआइसी बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर जीआइसी ताड़ीखेत में आसपास के गांवों के सैकड़ों नौनिहाल अध्ययनरत है पर विद्यालय में विज्ञान तथा एनसीसी यूनिट ना होने से ननिहाल परेशान है। ऐसे में नौनिहालों को करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय कर जीआईसी लोहाली आना पड़ता है जिसमें बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही नौनिहालों के साथ ही अभिभावक भी परेशान हैं। ग्रामीणों ने जीआइसी ताडी़खेत में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के साथ ही एनसीसी तथा विज्ञान विषय शुरू कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।