= रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
= सरस्वती शिशु मंदिर में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भरत बोहरा की रिपोर्ट)))

सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम हुए। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विदाई समारोह में विद्यालय परिसर में नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संमा बाधा। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही विद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी। आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय को संयुक्त रूप से अलमारी भेंट की। इस दौरान बबीता आर्या, हेमलता बिष्ट, गीता पाठक, लता बिष्ट, पूजा, रोशनी, संगीता साह, मनीषा, कंचन, प्रमोद कुमार, मंजू ढौंडियाल, हंसा जोशी, राधा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।