◾केवट मंचन ने किया दर्शकों को भावविभोर
◾गरमपानी में रामलीला मंचन की धूम
◾आसपास के गांवो से उमड़ से लोग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी मुख्य बाजार में रामलीला मंचन की धूम मची है। राम केवट संवाद ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दे समा बांधा। आसपास के गांवों से रोजाना सैकड़ों लोग रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं।
गरमपानी की ऐतिहासिक रामलीला में कलाकार जीवंत अभिनय कर देर रात तक दर्शकों को रुकने पर मजबूर कर दे रहे हैं। राम का अभिनय कर रही नीतू परिहार, लक्ष्मण नकुल नैनवाल, सीता प्रियांशी साह ने वनवास मंचन में दमदार प्रस्तुति दी। केवट का अभिनय कर रहे अमित तिवारी व शंकर तिवारी ने नाथ ना लूं तुमसे उतराई……. पर शानदार अभिनय किया। रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने आसपास के डोबा,लोहाली,रातीघाट, बारगल, कफूल्टा, कैची, पातली, मझेडा़, भुजान, छड़ा, आदि गांवों से रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। चौकी पुलिस खैरना की टीम मुस्तैद दी से व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष भुवन त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, पंकज पंत, अंकित साह, त्रिभुवन पाठक, देवेश त्रिपाठी, रमेश तिवारी, मोहन मूर्ति, मनोज त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।