🔳पिछले कुछ दिनों से लापता था समीपवर्ती गांव का ग्रामीण
🔳प्रशासन व वन विभाग की टीम घटनास्थल की ओर रवाना
🔳घटना के सामने आने के बाद गांवों में मचा हड़कंप
🔳मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार के हमले में मारे गए युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक पिछले छह दिनों से लापता था। घटना की सूचना पर वन विभाग व प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
हाईवे से तमाम गांव को जोड़ने वाले काकडी़घाट – द्वारसौ मोटर मार्ग पर हनुमान मंदिर के ठीक ऊपर शनिवार को गांव की महिलाएं मवेशियों के लिए घास लेने पहुंची। जंगल में मोबाइल व कुछ अन्य सामान देख महिलाओं के होश उड़ गए। महिलाओं ने सूचना आसपास के गांवों में दी। समीपवर्ती सड़का गांव (ताड़ीखेत ब्लॉक) के जीवन सिंह (32) पुत्र पदम सिंह के पिछले कुछ दिनों से लापता होने से स्वजन भी जीवन की खोजबीन में जुटे थे। सूचना पर जीवन के भाई पूर्व ग्राम प्रधान दिवान सिंह नेगी साथियों के साथ जंगल को रवाना हो गए। खोजबीन के दौरान जंगल में जीवन के कपड़े व खून के निशान दिखाई दिए। कुछ दूरी पर बरसाती नाले जीवन का क्षत-विक्षत शव दिखाई देने पर हड़कंप मच गया। समाजसेवी गोपाल सिंह कनवाल ने घटना की सूचना वन विभाग व प्रशासन को दी। सूचना के बाद प्रशासन व वन विभाग की टीम भी घटना स्थल को रवाना हो गई है। जंगल में क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। आसपास के गांवों के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने तथा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।