◾ गड्डे पाटने को मिट्टी का सहारा लिए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों में नाराजगी
◾ एनएच अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
◾ यात्रियों व वाहन चालकों की जिंदगी से खिलवाड़ का भी लगाया आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रदेश के मुखिया ने सड़कों को गड्डे मुक्त करने के आदेश भले ही जारी किए हो पर कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी को गड्ढे मुक्त करने को अफसरों ने विशेष तरकीब इजाद कर ली है। डामरीकरण के भारी भरकम खर्च को छोड़ मिट्टी व पत्थर बिछाकर ही हाइवे को गड्डे मुक्त किया जा रहा है। महत्वपूर्ण हाइवे पर गड्डे पाटने को लगाए जा रहे मिट्टी के मरहम से व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया है की पेंचवर्क के नाम पर लाखों रुपये बर्बाद करने के बाद अब मिट्टी का सहारा ले गड्डे भरे जा रहे हैं।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के सड़कों को गड्ढे मुक्त करने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। डामरीकरण व पेंचवर्क के उलट अब हाईवे को गड्डे मुक्त करने को मिट्टी का सहारा लिया जा रहा है। यह हालत तब है जब पूर्व में लाखों रुपये पेंचवर्क के नाम पर खर्च किए जा चुके हैं। गुणवत्ताविहीन कार्य के कारण पूर्व में किया गया पेंचवर्क की जगह दम तोड़ चुका है। एनएच को गड्डे मुक्त करने में मिट्टी के इस्तेमाल पर पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने रोष जताया है। आरोप लगाया है की हाइवे महज बजट ठिकाने लगाने का जरिया बनता जा रहा है। अफसरों की कार्यशैली का खामियाजा हाइवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। गड्ढों को मिट्टी से पाटे जाने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, ग्राम प्रधान शेखर दानी के अनुसार गुणवत्ताविहीन कार्य कर बजट की बर्बादी कर दी जा रही है फिर मिट्टी से गड्डे भरे जा रहे हैं जो निंदनीय है। विरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, फिरोज अहमद, सुनील मेहरा, कुलदीप खनायत, रमेश खनायत, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, विक्रम सिंह, हरीश कुमार, पंकज भट्ट आदि ने विभागीय कार्यप्रणाली पर नाराजगी जता लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। एनएच पर गुणवत्तायुक्त डामरीकरण किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।