🔳जान जोखिम में डाल हाइवे पर चलने को मजबूर हुए श्रद्धालु
🔳कभी भी बड़ी घटना सामने आने का अंदेशा
🔳लोहे के एंगल से हाइवे पर यातायात भी प्रभावित
🔳एनएच के सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण कर कार्रवाई का दावा
🔳हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र का मामला
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में हाइवे किनारे आवाजाही को बने फुटपाथ पर लोहे के एंगल ठोक चेन लगा दिए जाने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। चेन के अंदर वाहन पार्क होने से दिन भर में कई बार यातायात भी प्रभावित होता जा रहा है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार फुटपाथ पर चेन नहीं लगाई जा सकती जल्द निरीक्षण किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैची धाम में देश विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होता जा रहा है बावजूद क्षेत्र में अव्यवस्थाएं हावी होती जा रही है। जहां एक ओर शिप्रा नदी के बहाव क्षेत्र में बाहरी बिल्डर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करने में जुटे हैं वहीं अब मुख्य हाइवे पर लोहे के एंगल लगाकर अवैध पार्किंग तक बना दी गई है। लोहे के एंगल पर जंजीर लगा दिए जाने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर कब्जा हो जाने से श्रद्धालु जान हथेली पर रख हाईवे पर आवाजाही को मजबूर है ऐसे में कभी भी घटना सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है। लोहे के एंगल लगाए जाने से कई बार हाईवे पर यातायात भी प्रभावित होता जा रहा है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। हाइवे पर लोहे के एंगल ठोक चेन लगाए जाने से फुटपाथ पर आवाजाही रोके जाने से तमाम गंभीर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने के अनुसार फुटपाथ पर एंगल व चेन लगाए नहीं लगाई जा सकती। जल्द निरीक्षण कर कार्रवाई की जाएगी।