◾ महत्वपूर्ण नावली पुल के एक छोर का रास्ता क्षतिग्रस्त
◾पत्थर व मिट्टी के ढेर पर बामुश्किल हो रही आवाजाही
◾जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों की आवाजाही को कोसी नदी पर बने सेतू के एक छोर का रास्ता क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो वर्ष बीते जाने के बावजूद सुध न लिए जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल हाइवे स्थित नावली बाजार क्षेत्र से बौहरु, जनता, पजीना, रिकौसा, जाख समेत आधा दर्जन से ज्यादा गांवों को जोड़ने को कोसी नदी पर वर्षों पूर्व पैदल पुल का निर्माण किया गया। गांवों के लोग इसी पुल से बाजार पहुंचते हैं तथा स्कूली नौनिहाल व कास्तकार भी आवाजाही को इसी सेतू का इस्तेमाल करते हैं पर पिछले दो वर्ष पूर्व कोसी के उफान ने पुल के एक छोर के रास्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया। लंबे इंतजार के बाद भी जिम्मेदारो ने सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने खुद ही मिट्टी व पत्थरों से रास्ता तैयार किया। ग्रामीणों के अनुसार रास्ता दुरुस्त न किए जाने से जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। गांवों के वासिदों ने जल्द रास्ते को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो फिर गांवों के लोगों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।