= फल उत्पादक पट्टी में बारिश न होने से किसान मायूस
= आडू की उपज हो रही प्रभावित
= किसानों को उचित मुआवजा वितरित किए जाने की उठी मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

फल उत्पादक पट्टी कहे जाने वाले बेतालघाट ब्लॉक के धारी तथा अल्गौर गांव में आडू की उपज प्रभावित हो चुकी है। समुचित बारिश ना होने से किसान मायूस है। और वर्षों की अपेक्षा पैदावार ना के बराबर है जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पूर्व में लॉकडाउन वह आपदा की मार से पहले ही किसान बेहाल है।
बेतालघाट ब्लॉक के धारी तथा उल्गौर गांव आडू, पूलम तथा खुमानी की बंपर पैदावार होती है। गांव से मुंबई, दिल्ली, कानपुर आदि शहरो तक फल भेजा जाता है पर इस वर्ष उपज को समुचित बारिश ना मिलने से पैदावार प्रभावित हो गई है। किसानों के अनुसार ग्रेड वन के आडू की पैदावार होती थी पर इस वर्ष समुचित बारिश ना होने से उपज प्रभावित हो चुकी है। बाजार से बेहतर मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में आपदा वह लाकडाउन से किसानों को पहले ही भारी नुकसान उठाना पड़ा था अब मौसम की मार ने नुकसान दोगुना कर दिया है। बैंकों से ऋण लेकर बागवानी करने वाले किसानों के सामने भी भारी संकट आ गया है। क्षेत्र के ओमप्रकाश पांडे, किशोर पांडे, दीप चंद भट्ट, कलावती देवी, उमा देवी, महेंद्र सिंह, रमेश जोशी, बालम सिंह, पंकज भट्ट, पूरन चंद, पंकज रावत, दान सिंह आदि किसान किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।