road-constriction

गांवों के बाशिंदों ने जताया रोष
एसडीम को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग

गरमपानी : सिरसा व आसपास के गांवों को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर अनियमितता व पहाड़ी का सीना चीर पत्थर निकाले जाने से ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग की है। आरोप लगाया है जगह-जगह अवैध खदान होने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

सिरसा गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव को बनाई जा रही सड़क में मनमानी का आरोप लगाया है। एसडीम को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि संबंधित ठेकेदार जगह-जगह पहाड़ी से खदान कर पत्थर निकाल रहा है जिससे खतरा बढ़ गया है। वर्ष 2017 से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है पर अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है कई पेयजल लाइनें व संपर्क मार्ग ध्वस्त कर डाले गए हैं लगातार खदान होने से स्थानीय ग्रामीण खीमराम का आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है जबकि निर्माणाधीन सड़क पर भूस्खलन का खतरा भी मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।कहा की सड़क निर्माण की आड़ में जगह-जगह खदान कर मानव जनित आपदा की तैयारी कर ली गई है। ग्राम पंचायत की बैठक में भी मामले को लेकर रोष जताया गया। एसडीम को भेजे पत्र में ग्राम प्रधान इंदु देवी, कुबेर सिंह जीना, शोभा जीना, विमला देवी, भावना देवी, तुलसी देवी, अनीता जीना, मंजू देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।