◼️ जान जोखिम में डाल आवाजाही बनी मजबूरी
◼️जिम्मेदार बेखबर गांव के लोग परेशान
◼️ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग, आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला शहीद बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग रतौड़ा क्षेत्र के समीप बदतर हालत में पहुंच चुका है। बरसाती नाले से ध्वस्त हुई सड़क का अब तक कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने जल्द सड़क दुरुस्त करने की मांग की है। दो टूक चेतावनी भी दी है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा।
कारगील शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान – वर्धो मोटर मार्ग जगह-जगह खस्ता हालत में पहुंच चुका है। रतौडा़ क्षेत्र में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। बरसाती नाले के उफान में आने से सड़क ध्वस्त हो चुकी है। सड़क के बीचो-बीच गड्ढा हो जाने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल आवाजाही करनी पड़ रही है। गड्ढे में जलभराव होने से कई वाहन फंस जा रहे हैं। रात के वक्त जोखिम और बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मार्ग दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आपदा को एक वर्ष बीतने के बावजूद अब तक कोई सुध नहीं ली जा सकी है। कोसी घाटी जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष दयाल दरमाल ने मोटर मार्ग को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।