= जगह-जगह भूस्खलन, जलभराव से आवाजाही में दिक्कत
= बरसात पूर्व मोटर मार्ग की सुध न लेना पड़ रहा भारी

(((पंकज नेगी/हरीश चंद्र/शेखर दानी की रिपोर्ट)))

गांवो को जोड़ने वाले मार्ग जगह-जगह ध्वस्त होने के कगार पर है। लगातार दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों को जान हथेली पर रख आवाजाही करनी पड़ रही है।

गांवो को जोड़ने वाली तमाम सड़के दुर्घटना का सबब बनी हुई है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि बरसात पूर्व मोटर मार्गो की सुध नहीं ली गई और अब बरसात में मोटर मार्ग बद से बदतर हालत में पहुंच चुके हैं। थोड़ी बारिश में ही जगह-जगह जलभराव आदि की समस्या खड़ी हो रही है वही पहाड़ी से गिर रहे पत्थर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं भूस्खलन से रास्ते बंद होने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह मार्गों की सुरक्षा दीवारें जवाब देने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते विभाग मोटर मार्गो की सुध नहीं लेते जिस कारण बरसात में मोटर मार्ग बदहाल हालत में पहुंच जाते हैं और लोगों को जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीणों ने विभागों पर गांवो की उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो सड़क पर उतर आंदोलन शुरू किया जाएगा।