🔳 करोड़ों रुपये का बजट खर्च होने के बावजूद हालत दयनीय
🔳 आठ करोड़ रुपये के बजट से क्रश बैरियर निर्माण में भी लापरवाही
🔳 खतरे वाले स्थानों की अनदेखी से दुर्घटना का खतरा
🔳 विभागीय अनदेखी से विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों में रोष
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। यह हालत तब है जब पिछले कुछ वर्षों में ही सड़क के सुधारीकरण को करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है। सुरक्षित आवाजाही को क्रश बैरियर स्थापित करने को भी आठ करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी खतरे वाले स्थानों की अनदेखी कर दी गई है जिस कारण जगह जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
केंद्र व राज्य सरकार ग्रामीण सड़कों की मरम्मत व सुरक्षित आवाजाही को करोड़ों रुपये का बजट स्वीकृत कर रही है बावजूद सड़कें बदहाल स्थिति में है। विकासखण्ड मुख्यालय बेतालघाट समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग की दशा में सुधार को ही करोड़ों रुपये खर्च किया जा चुका है बावजूद मोटर मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है। क्रश बैरियर को आठ करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध होने व क्रश बैरियर लगवाए जाने के बावजूद कई खतरे वाले स्थानों की अनदेखी से खतरा मुंह उठाए खड़ा है। लगातार बजट खर्च होने के बाद भी सड़क की बदहाली लोक निर्माण विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिह्न लगा रही है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शेखर दानी, कृपाल सिंह मेहरा, गजेंद्र सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह खनायत, सुनील मेहरा ने मोटर मार्ग की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द सड़क को दुरुस्त करने व खतरे वाले स्थानों पर क्रश बैरियर स्थापित किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती है।