◾ काकड़ीघाट स्थित रामलीला मैदान से एलान
◾लोक शक्ति मंच उत्तराखंड के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
◾महिला हिंसा व उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर जताई नाराजगी
◾गांव गांव महिलाओं को जागरूक करने का लिया गया फैसला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर काकड़ीघाट क्षेत्र में लोक शक्ति मंच उत्तराखंड के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रम में तमाम गांवो से पहुंची मातृ शक्ति को अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी गई। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पलायन जैसे मुद्दों पर मंथन हुआ। सर्वसम्मति से तय हुआ की गांव गांव जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। घुघुति जागर टीम ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

काकड़ीघाट स्थित रामलीला मैदान में हुए कार्यक्रम में तमाम गांवों से सैंकड़ों की संख्या में मातृशक्ति पहुंची। लोक शक्ति मंच उत्तराखंड के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम की संयोजक पुष्पा पांडे ने महिलाओं से अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया। संयोजक पुष्पा ने कहा की शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में गांवों से तेजी से पलायन हो रहा है। गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं। सुविधाओं के लिए संघर्ष का आह्वान किया। कहा की नियमों व कानूनी जानकारियों के अभाव में महिला हिंसा तथा महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिनमें अंकुश लगना जरुरी है। सर्वसम्मति से तय हुआ की गांव गांव अभियान चलाकर मातृशक्ति को एकजुट कर सुविधाओं के लिए संघर्ष किया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंची घुघुरी जागर टीम ने भी शानदार प्रस्तुति दी। बडसीला, सूरी, गडस्यारी, ओलियागांव, चापड़, बमस्यू, भुजान, नौगांव, पतलिया, हरड़े, बेड़गांव, काकड़ीघाट, स्यूं, मटीला, जाला आदि तमाम गांवों से सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान भावना गोस्वामी, हेमा राणा, रेनू नेगी, प्रेमा देवी,दीपा देवी, कमला देवी, हंसी देवी, प्रेमा देवी,सुमन नेगी, भावना नेगी, पार्वती देवी, देवकी देवी, हेमा पाठक, हीरा देवी, चंपा देवी, किरन पाठक, खष्टी देवी, बिशनी देवी आदि मौजूद रहे।