= अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी से तैनात परिवेक्षक के आगे रखी बात
= परिवेक्षक हाईकमान को सौपेंगे रिपोर्ट
= किसको मिलेगा वीवीआईपी सीट से टिकट तय करेगा हाईकमान

(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))

कुमाऊं की हॉट सीट माने जाने वाली हल्द्वानी विधानसभा के लिए कांग्रेस में दावेदारों ने ताल ठोक दी है। दस से ज्यादा नेताओं ने दावा पेश किया है। हालांकि हाईकमान किसके नाम पर मुहर लगाएगा इस पर अभी संशय बना हुआ है।
हल्द्वानी विधानसभा कुमाऊ की सबसे हॉट सीट मानी जाती है। प्रदेश की वीवीआईपी सीट पर कांग्रेस की पावरफुल नेता स्वर्गीय डॉ.इंदिरा हृदेश का दबदबा रहा। शहरवासियों ने लोकप्रिय नेता पर भरोसा जताया।अब डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद काग्रेंस में दावेदारों के फेहरिस्त लंबी हो गई है। दुनिया का सबसे लंबा भेज रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के कई दावेदारों ने अपना दावा पेश किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार को दावेदारों ने अपनी इच्छा बताई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा में जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है। हल्द्वानी विधानसभा के लिए स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र तथा कांग्रेस के पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष सुमित हृदेश, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ललित जोशी,राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर समेत दस से ज्यादा कांग्रेसी नेता दौड़ में है।