◾ दस दिन से भी ज्यादा समय से परेशानी झेल रहे ग्रामीण
◾ गांव में लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से चरमराई व्यवस्था
◾खैरनी गांव से सुचारू की गई आपूर्ति बावजूद नहीं मिल रही समुचित वोल्टेज
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान है। दीपावली के दिन से ही ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के बाद खैरनी गांव से विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई है पर समुचित वोल्टेज ना होने से विद्युत उपकरण खिलौने बन चुके हैं। विद्युत विभाग के एसडीओ ने जल्द ट्रांसफार्मर बदल विद्युत आपूर्ति दुरुस्त किए जाने का दावा किया है।
दीपावली पर्व से एक दिन पहले ही धारी गांव के समीप लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने सूचना विभागीय कर्मचारियों को दी। विद्युत विभाग ने खैरनी गांव से धारी गांव को विद्युत आपूर्ति सुचारू की पर समुचित वोल्टेज ना होने के कारण गांव के लोग परेशान हैं। आटा चक्की समेत कई अन्य विद्युत उपकरण खिलौने बन चुके हैं। ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार विद्युत विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद दस दिन से ज्यादा का समय होने के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा। स्थानीय कृपाल सिंह जंतवाल, नंदन सिंह जंतवाल, दीपक चंद्र, मदन सिंह, भगवत सिंह आदि ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने व विद्युत आपूर्ति दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज तिवारी के अनुसार जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल आपूर्ति दुरुस्त की जाएगी।