= आवाजाही में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
= लोगों ने उठाई बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग

(((राहुल शर्मा/कमल बधानी की रिपोर्ट)))

गरमपानी बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले रास्ते पर बंदरों के आतंक से जीना दुश्वार हो चुका है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई कटखने बंदर लोगों को काट भी रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
खैरना मुख्य बाजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा चौकी को जाने वाले रास्ते पर बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कई बंदर लोगों को काट भी चुके हैं। सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने पर आमादा है। लोगों के पीछे दौड़ जा रहे हैं जिससे बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल को जाने वाले रास्ते पर बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।