◼️ कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
◼️ सीएचसी परिसर में आशा कार्यकर्ताओं को दिए गए विभिन्न दिशा निर्देश
◼️ संक्रमण की रफ्तार थामने को गंभीरता से जुटने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कोरोना संक्रमितो की बढ़ती संख्या व नई गाइडलाइन जारी होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएचसी परिसर में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने विभिन्न दिशा निर्देश दे लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। गांव में किसी में भी कोरोना संबंधी लक्षण मिलने पर तत्काल सूचना देने का आह्वान किया। बैठक में बेतालघाट ब्लॉक की करीब चालीस आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
मंगलवार को सीएचसी गरमपानी परिसर में हुई आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के एक बार फिर पांव पसारने से जिम्मेदारी बढ़ गई है। आमजनमानस सुरक्षित रहें इसके लिए गंभीरता से कार्य करना होगा। नई गाइडलाइन के तहत जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा सामाजिक दूरी का पालन करने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएचसी प्रभारी ने कहा कि गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जुटाने होगी वही कोरोना संबंधी लक्षण मिलने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराने को कहा। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद जोशी ने आशा कार्यकर्ता से मुस्तैदी से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान पुष्पा जोशी, नीमा भट्ट, इंदु बिष्ट, रोशनी, मंजू देवी, सुनीता देवी, मीना आर्या, गंगा देवी, पुष्पा जलाल, विमला देवी, आशा बिष्ट, कुंती मेहरा, माया जलाल आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।