tikhinazar

= शोपीस बन चुके मोबाइल
= मोबाइल पर बात करने के लिए जाना पड़ रहा दूरदराज
= ग्रामीणों ने उठाई जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग

(((कुबेर सिंह जीना/भाष्कर आर्या/दीपू लटवाल की रिपोर्ट)))

गांवों में नेटवर्क व्यवस्था धड़ाम होने से मोबाइल शोपीस बन गए हैं। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोबाइल में बात करने के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना मजबूरी बन चुका है।
स्टेट हाइवे से सटे सुकोली, तिपौला, टूनाकोट, स्यालीखेत समेत आसपास के तमाम गांवों मे मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था चरमरा गई है। पिछले दस दिनों से भी अधिक समय से मोबाइल में नेटवर्क ना होने से ग्रामीण परेशान है ।मोबाइल शोपीस बन चुके हैं। तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नेटवर्क की दिक्कत होने से कई महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं हो पा रहे है। परेशानी में लोगों को मोबाइल पर बात करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना मजबूरी बन चुका है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। आए दिन दिक्कत बढ़ती ही जा रही है। स्थानीय चंदन सिंह करायत, गोधन सिंह, पान सिंह, दिगपाल सिंह, मोहित गोस्वामी, प्रेम सिंह आदि लोगों ने व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि तत्काल व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।