◼️ हाथ में सूजन देख परिजनों के उड़े होश, पहुंचाया अस्पताल
◼️ विद्यालय में नौनिहाल को लगी चोट अस्पताल के बजाय शिक्षिका ने भेज दिया घर
◼️ लापरवाही पर ग्रामीणों ने जताया रोष, उठाई कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
राजकीय प्राथमिक विद्यालय टूनाकोट में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। विद्यालय में नौनिहाल का हाथ फैक्चर हो जाने के बाद उसे बगैर उपचार के घर भेज दिया गया। घटना की सूचना के बाद परिजन बच्चे को सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया गया। लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष जता कार्रवाई की मांग उठाई है।
भुजान रिची बिल्लेख मोटर मार्ग पर टूनाकोट गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले नौनिहाल का हाथ फैक्चर हो गया। विद्यालय में तैनात दो शिक्षिकाओं के अवकाश में होने के चलते व्यवस्था में दूसरे विद्यालय से शिक्षिका की तैनाती हुई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्चे का विद्यालय में हाथ फैक्चर होने के बाद उसे सीधे घर भेज दिया गया। बच्चे के हाथ में सूजन देख परिजनों के होश उड़ गए।दादा चंदन सिंह बच्चे को लेकर सीएचसी गरमपानी पहुंचे जहां उसका उपचार किया गया। दादा चंदन के अनुसार विद्यालय से तीन किमी दूर घर पहुंचने के बाद बच्चे ने सूचना दी कि यदि विद्यालय से ही बच्चे को अस्पताल ले जाकर उपचार करा लिया जाता तो इतनी परेशानी बच्चे को नहीं उठानी पड़ती। क्षेत्रवासियों ने भी मामले पर रोष जताया। आरोप लगाया कि साढे ग्यारह बजे ही विद्यालय भी बंद कर दिया गया। लोगो ने कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर व्यवस्था में तैनात शिक्षिका नीरजा जोशी के अनुसार झूले से गिरने के बाद हल्की सूजन आई थी। कहा की समय पर ही स्कूल में छुट्टी की गई थी।