= उद्यान विभाग को दिए सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश
= अंधड़ व बिन बारिश के फसल खराब होने से फल उत्पादक पट्टी के किसान निराश
= विधायक के मामले का संज्ञान लेने से किसानों को मुआवजे की आस

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी के फल उत्पादक पट्टी में किसान बारिश न होने से परेशान है। आडू की बंपर पैदावार के लिए पहचान वाले गांवो में उपज सूख चुकी है। किसानो को नुकसान का मुआवजा दिलाने को अब विधायक नैनीताल भी गंभीर हो गई है। विधायक ने उद्यान विभाग को किसानो को हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। विधायक के अनुसार किसानों को मुआवजा दिलाने को हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के कफूल्टा, बारगल, हली, हरतपा, धारी उल्गौर लोहाली, रूपसिंह धूरा आदि तमाम गांव में आडू की बंपर पैदावार होती है। प्रतिवर्ष कई कई कुंतल आडू दिल्ली मुंबई व अन्य क्षेत्रों को भेजा जाता है जिससे किसानों की आर्थिकी की भी सुधरती है पर इस वर्ष बारिश के ठीक समय पर ना होने व अंधड़ के चलते फल उत्पादक किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अंधड़ ने पेड़ धराशाई कर दिए तो वही बारिश न होने से आडू की बेहतर पैदावार नहीं हो सकी। कास्तकार गोधन सिंह बर्गली, कैलाश जोशी, नवीन जोशी, नैन सिंह, उमेश बर्गली, नंदन सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि किसानों के अनुसार इस वर्ष काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इधर विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने उद्यान विभाग को फल उत्पादक पट्टी के किसानों को हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। विधायक सरिता आर्या के अनुसार किसानों को सरकार से नुकसान का उचित मुआवजा दिलाए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधायक के किसानों के हित में कदम बढ़ाए जाने से किसानों को भी राहत की उम्मीद जगी है।