◾ गैरसैण विधान सभा सत्र में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा
◾ गरमपानी में भाजपा नेता के घर पर की कार्यकर्ताओं संग बैठक
◾कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित आयुर्वेदिक अस्पताल का उठाया मुद्दा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने गरमपानी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में प्रस्तावित आयुर्वेदिक अस्पताल का मुद्दा उठाया जिस पर विधायक ने स्वास्थ्य सचिव से दूरभाष पर वार्ता कर प्रगति जानी। गैरसैण विधानसभा सत्र में मामले की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
रविवार को विधानसभा सत्र में गैरसैण जाते समय विधायक बंशीधर भगत ने गरमपानी निवासी भाजपा नेता पीतांबर तिवारी के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। संगठन के कार्यों का फीडबैक लिया। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में प्रस्तावित आयुर्वेदिक अस्पताल का मुद्दा उठाया जिस पर विधायक बंशीधर भगत ने स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे से दूरभाष पर वार्ता कर चार वर्ष पूर्व स्वीकृत आयुर्वेदिक अस्पताल की प्रगति जानी। साथ ही संपूर्ण जानकारी सत्र के दौरान उपलब्ध कराने को कहा ताकि जनहित के मामले को गंभीरता से न लेने वाले विभागीय अधिकारियों के रवैया से सदन व मुख्यमंत्री को अवगत कराया जा सके। विधायक ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। इस दौरान विधायक रामनगर दीवान सिंह, अमित तिवारी, रईस अहमद, दामोदर जोशी, मनीष तिवारी, रमेश सुयाल, पंकज पंत, योगेश ढौंडियाल, गौरव पंत आदि मौजूद रहे।